Maharajganj Crime : जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष: कुल्हाड़ी से वार कर युवक ने 55 वर्षीय व्यक्ति की कर दी हत्या
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- भिटौली थाना क्षेत्र के भैंसा गांव में पुरानी रंजिश जमीनी विवाद के साथ मिलकर इतना भीषण बन गई कि कुल्हाड़ी से हमला कर एक 55 वर्षीय ग्रामीण की हत्या कर दी गई। घटना के बाद गांव में तनाव बढ़ गया और पुलिस अलर्ट हो गई है। भैंसा गांव में रविवार शाम को जमीनी विवाद को लेकर खून-खराबा हो गया। जानकारी के अनुसार, गांव के विनोद तिवारी (55) पर वतन वर्मा पुत्र बैजनाथ वर्मा ने अचानक कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। हमलावर ने गर्दन पर कई वार किए, जिससे विनोद तिवारी की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच लंबे समय से जमीन को लेकर रंजिश बनी हुई थी, जो आज एक बड़े विवाद में बदल गई। घटना की सूचना पाते ही भिटौली पुलिस भारी फोर्स के साथ गांव पहुंची और क्षेत्र को सुरक्षा कवच में ले लिया। मौके पर एएसपी सिद्धार्थ कुमार भी पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले की जांच शुरू की। एएसपी सिद्धार्थ कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पंचनामा और पोस्टमॉर्टम सहित आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। इसके साथ ही, घटना से जुड़े कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस तैनात हैं।
यह भी पढ़ें : झोपड़ी में लगी आग से बुज़ुर्ग की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप — दो हिरासत में, पुलिस जांच में जुटी